एक जानवर और इंसान में क्या फ़र्क़ होता है ?
ये सवाल अगर आपने कुछ दिन पहले पूछा होता तो जरूर में इसका फर्क समझने ओर समझाने में गलती कर देती ,पर इस लॉक डाउन ने बहुत कुछ समझा दिया है, चलिए जवाब देने की कोशिश करूंगी
पूरी दुनिया में इस वक़्त क्या चल रहा है ये सब जानते है,लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में खेद है,जहा पहले हर दिन मर्डर, रेप,दहेज, चोरी जैसे खबरों से न्यूजपेपर,टीवी भरे पड़े रहते है,वही सब कुछ एकदम से थम गया,जहा जानवरो को काट के बेचा जाता था,वो रुक गया,वक़्त तो देखिए दूसरे जानवर, पंछी, को पिंजरों में बंद करने वाले इंसान आज खुद पिंजरे में बंद होकर रह गए है,
Life Learning lessons in hindi
फिर भी कुछ लोग जिन्हें इंसान कहते है,वो दूसरो कि जान की परवाह ना करते हुए जानवरो की तरह घूम रहे है, वायरस को बढ़ा रहे है, बुरा बर्ताव कर रहे है,क्या ये इंसान कहलाने के लायक है?
जानवर की बात करे तो फिलहाल में उनके साथ हूं,उन्हें कितने सालो के बाद खुली आज़ादी मिली है,खुला आसमान,पेड़ पोधे,ना कोई आयेगा इनको परेशान करने,ना अपनी भूक़ मिटाने के लिए उन्हें काटा जाएगा!
zindgi ki kahaniyaan hindi mein
मुंबई में रहते है हम ओर अब हर रोज पंछियों कोयल की आवाज़ इतनी प्यारी सुनाई देती है कि बस अपने घर की याद अजती है, नोकरी के कारण हम शहरों में तो आ जाते है, फ्लैट में गुम हो जाते है,पर असली मज़ा वो घर के आंगन ओर छतो में ही आता है,तो अगर आप अपनी फैमिली के साथ घर के आंगन में घर की बनी चाय ओर समोसे का मज़ा ले रहे हैं तो खुश हो जाइए दिल वाली खुशी बस यही है,एंज्वॉय करे!
life zindgi stories in hindi 2020
आगे पढ़े –
अच्छे के साथ बुरा क्यों -Life learning thoughts hindi
ज़िन्दगी में नमक है-Daily life story blog
हमारे पापा हीरो है-Corona Virus story for kids in hindi
संपर्क करे-
अगर आपका भी कोई सवाल है तो आप हमे contact
कर सकते है इसके साथ हम सोशल मीडिया में फॉलो कर सकते है!
Instagram – womensadda
Facebook page- womensadda
Visit- www.womensadda.com
हेल्थ डिस्क्लेमर
womensadda.com a personal blog provides health-related some helpful information, tips, facts, knowledge, images, queries, and other content, which is not considered as professional medical expertise, treatment, health advice. For any medical condition, issues, questions firstly consult with a qualified, professional medical person.
Thank you